दम घोंट रही दिल्ली की हवा, छाई जहरीली धुंध… बवाना में 403 AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी दर्ज हुआ है। बवाना की स्थिति बेहद खराब है, जहां एक्यूआई 403 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ स्तर में आता है और स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।
राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। शनिवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। बवाना का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बवाना में एक्यूआई 403 दर्ज किया गया है।
वहीं अन्य इलाकों में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आनंद विहार में 368, रोहिणी में 371, अलीपुर में 362, अशोक विहार में 372, चांदनी चौक में 367, आईटीओ में 380, जहांगीरपुर में 371, द्वारका सेक्टर-8 में 313, और आईजीआई एयरपोर्ट (टी-3) पर 271 दर्ज किया गया।
अक्षरधाम के आसपास के दृश्य, जहां जहरीली धुंध की एक परत दिखाई दे रही है। सीपीसीबी के अनुसार, यहां एक्यूआई 368 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।





