दंबग-3 बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पा रही है कमल तो CAA को लेकर क्या बोले सलमान खान ?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दंबग-3 बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है, लेकिन सलमान खान स्टारर होने की वजह से फिल्म के भारी कलेक्शन की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे व्यापक विरोध की वजह से कलेक्शन पर असर पड़ा है। जानते हैं सीएए विरोध से कलेक्शन पर पड़े असर को लेकर सलमान खान का क्या कहना है…

सलमान खान ने दंबग-3 के कलेक्शन को लेकर कहा कि बॉक्स ऑफिस से ज्यादा फैंस की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। सीएए के विरोध की बीच रिलीज हुई फिल्म को ओपनिंग भी कुछ खास नहीं मिल पाई थी। सलमान खान ने कहा, ‘उत्तर भारत में धारा 144 लगाई गई थी और इसकी वजह से कलेक्शन कम हुआ है, लेकिन वो फिल्म देखने के लिए जरूर जाएंगे। मेरा मतलब है पहले उनकी सुरक्षा जरूरी और उसके बाद दबंग-3 आती है। वहीं दूसरे राज्यों में हमनें अच्छा प्रदर्शन किया है।’

यह भी पढ़ें: सबसे बड़ा आतंकवादी हमला, 48 घंटे के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा, 80 आतंकवादी भी ढेर

हालांकि, सलमान ने यह भी कहा कि इस वक्त में फिल्म जो कर रही है वो बहुत अच्छा है। इसका पूरा श्रेय फैंस को जाता है। फैंस मेरे लिए लॉयल हैं और वो फिल्म देखने के लिए गए हैं। साथ ही सलमान ने दबंग-3 की तारीफ की और फिल्म कास्ट की काम को लेकर सराहना की।

बता दें कि फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अभी अगर 5 दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन 98 करोड़ पहुंच गया है। जबकि फिल्म से ज्यादा की उम्मीद लगाई जा रही थी। अब फिल्म को क्रिसमस हॉलीडे और विंटर वॉकेशन का फायदा मिल सकता है और कलेक्शन में इजाफा हो सकता है। हालांकि, इस हफ्ते अक्षय कुमार स्टाटर फिल्म गुड न्यूज रिलीज हो जा रही है, जिसकी वजह से फिल्म के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button