‘दंगल’ को टैक्स फ्री कराना चाहते है आमिर खान
सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि वे रेसलर महावीर सिंह फोगट पर बनी अपनी फिल्म ‘दंगल’ को टैैक्स फ्री करवाने की कोशिश करेंगे।मुंबई में हुए ‘दंगल’ के प्रमोशनल इवेंट में आमिर ने कहा है
जानें क्यों? बिग बी ने पीएम मोदी को किया शुक्रिया!
‘मुझे लगता है कि मेरी फिल्म उन सभी शर्तों को पूरा करती है जो एक टैक्स फ्री फिल्म के लिए बने हैं। वैसे यह मुझे नहीं तय करना है। राज्य सरकारें यह तय करेंगी।
‘दंगल’ को टैक्स फ्री कराना चाहते है आमिर खान
हम फिल्म को रिलीज करने से पहले ही इसे टैक्स फ्री करने की दरख्वास्त कर देंगे। यह एक प्रक्रिया है और जो सफल हो भी सकती है और नहीं भी। मैं उस वक्त का अंदाजा भी इसमें नहीं लगा सकता जो इसमें लगने वाला है।’
इस शख्स को पूरा ‘न्यूड देखना चाहती हैं राखी सावंत
इस दौरान एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें बताया गया कि कैसे आमिर ने अस फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाया और फिर कम किया। यह बायोपिक है जो पहलवान महावीर सिंह फोगट के बारे में है जिन्होंने अपनी बेटियों बबिता और गीता को रेसलर बनाया। यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। आमिर उम्मीद कर रहे हैं कि इस फिल्म को सेंसर ‘यू’ या ‘यूए’ प्रमाणपत्र देगा।
करण जौहर के बेडरूम में मिली इस सुपरस्टार की बीवी…
आमिर ने कहा है ‘इस फिल्म को सभी देख सकते हैं। बच्चे भी और बूढ़े भी। यह परिवार की कहानी है।’ वैसे यह भी खबरें थीं सीबीएफसी के पहलाज निहलानी ने आमिर को नोटबंदी के कारण ‘दंगल’ पोस्टपोन करने को कहा है जिसे स्टार ने गलत बताया और कहा ‘उन्होंने मुझे किसी तरह की कोई राय नहीं दी है।’