थोडा वक्त निकाल कर बारिश के दिनों में जाये इन जगहों पर घूमने

मानसून का असर पूरे देश में देखा जा रहा हैं। सभी तरफ बारिश का माहौल बना हुआ हैं। ऐसे मौसम में सभी की इच्छा होती है कि वक़्त निकालकर घूमने जाया जाए और अपने परिवार के साथ एक क्वालिटी टाइम बिताया जाए। ऐसे समय में कुछ ऐसी जगहों का चुनाव करना चाहिए जहां ज्यादा भीड़ ना हो और आप अपने परिवार को अच्छे से घूमाने ले जा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी जगहों की जानकारी थोड़ी आउटिंग भी हो जाएगी और आप बारिश का भरपूर मजा भी ले सकेंगे। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

* भीमताल

उत्तराखंड में स्थित भीमताल काफी खूबसूरत जगह है। यहां की खासियत है भीमताल झील। यहां जाकर आप काफी अच्छा महसूस करेंगे।

* फागू

शिमला से कुछ दूरी पर स्थित फागू हिल स्टेशन मानसून सीजन के लिए बैस्ट है। इस मौसम में यहां जाने का अलग ही मजा है। यहां की हरी-भरी घाटियां देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।

places to visit in india,monsoon places,india,travel,holidays ,भीमताल, फागू, नांगल वेटलैंड, अल्मोड़ा , कसौली, सावन,सावन 2018

* नांगल वेटलैंड 

पंजाब में स्थित नांगल वेटलैंड सतलुज नदी पर बने भाखड़ा डैम के पास है। बारिश के मौसम में झील और नदी के बीच काफी पानी होता है जो देखने में रोमांचक लगता है।

* अल्मोड़ा 

उत्तराखंड में स्थित अल्मोड़ा में मानसून के दिनों में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। यहां पर बारिश भी कम होती है। ऐसे में आप यहां फुल एन्जॉय कर सकते है।

* कसौली

कसौली में सारा साल लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इस मौसम में यहां भीड़ बढ़ जाती है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच हल्की-हल्की बारिश में घूमने का अलग ही मजा है।

Back to top button