थोक विक्रेताओं के यहां लगातार प्याज की कीमतों में आई गिरावट

थोक विक्रेताओं के यहां लगातार प्याज की कीमतों में गिरावट आ रही है। नवाबगंज मंडी में प्याज की कीमत 30-32 रुपये प्रति किलो रही। अफसरों ने छापेमारी करके प्याज भंडारण का जायजा लिया। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी लाल बहादुर गुप्ता ने बताया कि प्याज की जमाखोरी को रोकने के लिए लगातर छापेमारी की जा रही है। शासन ने थोक रेट पर प्याज बिक्री कराने का निर्देश दिया है। नवाबगंज मंडी में सचिव को स्टॉल लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने गोंडा मंडी समिति भी छापेमारी की। वहीं, उद्यान विभाग को बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत अधिक आवाजाही वाले स्थलों पर रिटेल स्टोर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग के कर्मचारी मंडी समिति से संपर्क करके थोक रेट पर ही प्याज उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएंगे। प्याज का पैकेट एक व दो किलो का होगा।

DJLÀF¶ªFe ¸FÔOe ¸FZÔ ´¹FFªF IZY ÀMXFIY IYF d³FSXeÃF¯F IYS°FZ dªF»FF £FFô E½FÔ d½F´F¯F³F Ad²FIYFSXe »FF»F ¶FWFQ¼S ¦F¼´°F

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button