पीएम थेरेसा मे को ट्रंप स्टाफ ने बना दिया पॉर्न स्टार!

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के नाम को पॉर्न स्टार और मशहूर मॉडल टेरेसा मे के साथ मिक्स कर दिया। यह गलती एक बार नहीं बल्कि पूरे तीन बार की गई। 
थेरेसा मे की यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से नाम का गलत उच्चारण
व्हाइट हाउस की ओर से थेरेसा मे की यात्रा को लेकर जारी आधिकारिक बयान में तीन बार ब्रिटिश पीएम का नाम गलत उच्चारित कर दिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टाफ ने थेरेसा की जगह टेरेसा नाम बोल दिया।
इसके बाद दो और मौकों पर भी टेरेसा ही बोला गया। गौरतलब है कि टेरेसा मे पूर्व ग्लैमर मॉडल और पॉर्न एक्ट्रेस थीं। गर्मियों में पिछले साल जब थेरेसा मे चुनावों में खड़ी हुर्इ थीं, तब भी टेरेसा मे का नाम ट्रेंड करने लगा था।
उस समय टेरेसा ने ट्वीट कर कहा था कि मुझे यह काफी अजीब लगा कि कितने लोग प्रधानमंत्री मानते हैं। यह दिखाता है कि कुछ लोग कितने भोले हैं। व्हाइट हाउस की ओर से यह एक दिन में दूसरी बड़ी गलती है। इससे पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति की ऑस्ट्रेलिया की मंत्री जूली बिशप से बातचीत को लेकर जारी किए गए बयान में गलती हो गई थी।





