थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में बिना अनुमति हरे पेड़ों को काटे जाने का सामने आया मामला

थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में बिना अनुमति हरे पेड़ों को काटे जाने का मामला सामने आया हैै। जिसका खुलासा वन क्षेत्राधिकारी तरबगंज के निरीक्षण के दौरान हुआ है। काटे गए पेड़ों को कब्जे में लेकर ठेकेदार व पेड़ मालिक पर तरबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
स्थानीय नरायनपुर गांव के गांधी चबूतरा के पास लगे सागौन के सैकड़ों हरे पेड़ों को मालिक छविलाल और लकड़ी व्यवसाई कलाम निवासी ग्राम जौली पकड़िया ईधा नरायनपुर थाना कोतवाली देहात खुलेआम कटवा रहा था। गश्त पर निकले वन क्षेत्राधिकारी कमलेश चंद्र मिश्रा व वन दरोगा अनिल कुमार सिंह ने उसे पकड़ लिया। वैध कागजात व अनुमति पत्र न होने पर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं पूरे मामले में क्षेत्र के वनरक्षक पर भी मिलीभगत का आरोप लगा है। जिसकी विभागीय जांच कराए जाने की भी बात वन क्षेत्राधिकारी केसी मिश्र ने कही है। एसओ संजय दुबे ने बताया कि वन उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।





