थाईलैंड में Princess Diana के खास गाउन ने जीत ल‍िया था सबका द‍िल

राजकुमारी डायना अपनी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती थीं। 1988 में थाईलैंड दौरे के दौरान उन्होंने डिजाइनर कैथरीन वॉकर द्वारा डिजाइन किया गया एक खास गाउन पहना था जो साड़ी जैसा दिखता था। गुलाबी और बैंगनी रंग के इस रेशमी गाउन ने सबका दिल जीत लिया था। उनके बालों में कमल का फूल लगा था।

रॉयल फैम‍िली का ह‍िस्‍सा और दुन‍िया की सबसे खूबसूरत प्रि‍ंसेस राजकुमारी डायना की लाइफ क‍िसी फ‍िल्‍मी कहानी की तरह ही थी। वह अपने ड्रेस‍िंग सेंस और अच्‍छे ब‍िहेव‍ियर से लोगों के दिलों पर राज करतीं थीं। साल 1988 की बात है जब वो थाईलैंड के दौरे पर गईं थीं, उस दौरान उन्होंने एक ऐसी खूबसूरत ड्रेस पहनी थी जो आज भी लोगों को याद है।

4 फरवरी 1988 को थाईलैंड के बैंकॉक में एक खास डिनर पार्टी का आयोजन क‍िया गया था। इस पार्टी में राजकुमारी डायना भी शामिल हुईं थीं। इस पार्टी का आयोजन थाईलैंड के क्राउन प्रिंस ने क‍िया था। उस दौरान प्र‍िंसेस डायना ने जो गाउन पहना था, वह दिखने में बिल्कुल साड़ी जैसा ही था।

कैथरीन वॉकर ने क‍िया था ड‍िजाइन
इस ड्रेस को डिजाइनर कैथरीन वॉकर ने डिजाइन किया था। ये राजकुमारी की फेवरेट ड‍िजाइनर हुआ करती थीं। राजकुमारी अपने ज्‍यादातर कपड़े इन्‍हीं से बनवाती थीं। इस गाउन की खास‍ि‍यत थी क‍ि रेशमी कपड़ों की बनी थी। इसमें दाे रंगों गुलाबी और बैंगनी का खूबसूरत मेल था। ये स्‍ट्रैपलेस ड्रेस थी। बैंगनी रंग की एक लंबी पट्टी उनके एक कंधे से होकर पीछे की ओर गई थी जि‍ससे एकदम साड़ी वाला लुक नजर आ रहा था।

डायना ने बालों में लगाया था कमल का फूल
उस दौरान डायना ने अपने बालों में कमल का फूल लगा रखा था। इस खास ड्रेस को देखकर हर कोई डायना की तारीफ करते नहीं थक रहा था। उन्होंने सिर्फ स्टाइल नहीं दिखाया, बल्कि यह भी जताया कि वो जिन देशों में जाती हैं, वहां की संस्कृति को समझती और अपनाती हैं।

प्रदर्शनी में रखी गई थी ड्रेस
इस ड्रेस को Catherine Walker for The Chelsea Design Company, London नाम की लेबल से बनाया गया था। बाद में इस ड्रेस को लंदन के केंसिंग्टन पैलेस में लगी एक खास प्रदर्शनी Diana: Her Fashion Story में भी रखा गया थ। इस प्रदर्शनी का आयोजन फरवरी 2017 से नवंबर 2018 तक हुआ था। इसे देखने के ल‍िए हजारों लोगों की भीड़ भी जुटी थी।

40 लाख में हुई थी ड्रेस की नीलामी
हालांक‍ि बाद में इस गाउन को नीलाम कर द‍िया गया। नीलामी में करीब 48,300 अमेरिकी डॉलर यानी क‍ि लगभग 40 लाख में ये गाउन बिका। अब इसे Chile देश के सैंटियागो शहर के ‘Museo de la Moda’ म्यूज‍ियम में रखा गया है। डायना की यह साड़ी जैसी ड्रेस आज भी उनकी सबसे यादगार और खूबसूरत ड्रेसों में मानी जाती है।

Back to top button