थाइलैंड में कैफे पहुंचे भारतीय लड़के, चारों ओर दिखे कंडोम ही कंडोम, चकराया दिमाग!

जब वयस्कों से जुड़े टॉपिक पर बात होती है तो भारत में लोग असहज हो जाते हैं. मगर कई ऐसे देश हैं जहां पर ये चर्चाएं आम होती हैं. वहां पर लोग 18प्लस से जुड़े मुद्दों पर सहज होते हैं और खुलकर उसपर बात कर लेते हैं या फिर चर्चा भी कर लेते हैं. हाल ही में जब कुछ भारतीय लड़के थाइलैंड पहुंचे तो उन्हें वहां पर एक ऐसा कैफे मिला, जिसे देखकर वो भी असहज हो गए. कारण ये था कि ये रेस्टोरेंट वयस्कों के एक पहलु से जुड़ा था. दरअसल, जैसे ही वो कैफे के अंदर घुसे, उन्हें चारों ओर कंडोम ही कंडोम दिखने लगे. यहां तक कि अंदर का फूल भी कंडोम से ही बना था. नजारा देखकर उनका दिमाग चकरा गया. बाद में जब उन्हें कारण पता चला तो उन्होंने दुनिया को भी दिखाया.
इंस्टाग्राम यूजर @thetrevelar_life ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अपने 2 दोस्तों के साथ थाइलैंड घूमने पहुंचे थे. यहां वो एक ऐसे कैफे में गए जहां चारों ओर सिर्फ कंडोम ही कंडोम नजर आ रहे थे. इस कैफे का नाम ही है कंडोम कैफे. उन्होंने वीडियो में बताया कि इस कैफे का इंटीरियर बहुत यूनिक है क्योंकि अंदर सारी चीजें कंडोम से बनी नजर आ रही हैं. अंदर पुतलों के ऊपर जो कपड़े हैं वो भी कंडोम से बने हैं. टेबल पर लगे कांच के नीचे कंडोम रखे गए हैं.
चारों ओर दिखे निरोध
कोने में रखे लैंप यहां तक कि गुलदस्तों में रखे फूल भी कंडोम से ही बने हैं. हैरानी तो ये भी है कि वहां खुलेआम नए कंडोम पैकेट्स रखे हुए हैं और लोग अपनी मर्जी से जितने पैकेट चाहें, उतने ले जा सकते हैं. लड़के ने वीडियो में बताया कि कैफे अंदर से खूबसूरत है और खाना भी बहुत टेस्टी है. पर कंडोम रखने का कारण ये है कि ये कैफे लोगों को कंडोम के प्रति जागरूक करना चाहता है जिससे लोग बीमारियों और अनचाहे गर्भ से बच सकें. इस वजह से ये कैफे लोगों को सहज बनाना चाहता है.