त्योहारी भीड़ और ट्रकों का जाम, जम्मू की सड़कें बनीं पार्किंग जोन, माल लदे वाहन तीन दिन से सड़कों पर खड़े

जम्मू-पठानकोट हाईवे और शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम के कारण दस मिनट का सफर भी एक घंटे में पूरा हो रहा है, जिससे नागरिक और व्यापारी दोनों प्रभावित हैं। बाढ़ से पहले बंद भगवती नगर पुल खुल गया है, लेकिन ट्रकों की भीड़ और हाईवे की मरम्मत की कमी से जाम की समस्या बनी हुई है।

शहर और आसपास के लगते इलाकों में जाम ने पूरे शहर की रफ्तार को थाम दिया है। हालत यह है कि अतिव्यस्त रूटों पर दस मिनट का सफर तय करने में लगभग एक घंटा लग रहा है।

शहर के साथ लगते बाड़ी ब्राह्मणा, ग्रेटर कैलाश, परमंडल मोड़, सरोर तक जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति ऐसी है कि वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे हैं। यही हालत शहर के भीतर भी है। त्योहारी सीजन होने के कारण वाहनों की आवाजाही बढ़ने से हालात और खराब हो रहे हैं। इन मार्गों पर ट्रकों के बीच फंसने वाले निजी वाहन सवार बेहाल हैं।

लोग जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपना रहे हैं लेकिन जाम के कारण वापस आ-जाकर उसी जाम में उलझ रहे हैं। दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे के चल रहे निर्माण कार्य के चलते उक्त रूटों पर कम जाम की स्थिति रहती है लेकिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पूरी तरह से बहाल नहीं होने से शहर और आसपास के रूटों पर जाम का अधिक असर दिख रहा है।

हाईवे के पूरी तरह से संचालित न होने की वजह से पंजाब से आ रहे ट्रकों को रोका जा रहा है जो सड़क पर पार्किंग के दौरान दो से तीन लाइन बना रहे हैं। इससे पीछे से आ रहे वाहनों को आगे निकलने की जगह नहीं मिल पा रही है और लंबी कतारें लग रही हैं। इसी तरह जब ट्रकों को आगे जाने के लिए छोड़ा जाता है तो एक लेन पूरी तरह से ट्रकों से पट जा रही है।

इसके चलते बड़ी संख्या में निजी वाहन गलत दिशा से निकलने के चक्कर में और जाम लगा रहे हैं। इस रूट पर दिनभर जाम से लोग परेशान हो रहे हैं। स्थानीय कारोबारियों का कारोबार भी प्रभावित है, क्योंकि सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं बच रही है।

भगवती नगर पुल से वेयर हाउस का मार्ग खुला
संभाग की सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयर हाउस से भगवती नगर की ओर आवाजाही करने वाले लोगों को शुक्रवार को राहत मिली। पिछले माह बाढ़ के कारण बंद किए गए भगवती नगर पुल से वेयर हाउस मार्ग को खोल दिया गया। इससे भगवती नगर से वेयर हाउस तक आने और जाने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहन पहुंचे।

बाढ़ के कारण भगवती नगर तवी पुल और उसके साथ सटी सड़क के एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद पुल से वेयर हाउस आने वाले मार्ग पर बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था। इससे पुल से वेयर हाउस तक आने वाले वाहनों को बेलीचराना बाया सतवारी से होकर आना पड़ रहा था। इसके साथ कैनाल रोड से सतवारी तक जाम की स्थिति बन रही थी। तवी पुल पर एक ही ट्यूब से वाहनों की आवाजाही हो रही है। जिस पर छोटे वाहनों को ही छोड़ा जा रहा है। पुल पर सेना ने बेली पुल स्थापित किया हुआ है।

ट्रकों के संचालन को दुरुस्त करे सरकार
लोगों ने ट्रकों के संचालन को दुरुस्त करने की सरकार से मांग की है। रोजाना राया मोड से जम्मू सफर करने वाले दिवांशु ने बताया कि वह एमआर का काम करते हैं। दिन के वक्त ट्रकों को छोड़ा जा रहा है। इससे पूरा मार्ग बंद हो रहा है। प्रशासन को ट्रकों के लिए कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग या ऐसे समय में छोड़ना चाहिए जिसमें स्थानीय लोगों को दिक्कत न हो।

कैनाल रोड निवासी कन्हैया ने बताया कि वह एक पेपर देने जा रहा था, लेकिन जाम की वजह से लगभग एक घंटा लेट हो गया। वैकल्पिक मार्ग पर भी कोई हल नहीं निकला। हर तरफ जाम रहा। मोगा (पंजाब) से ट्रक लेकर आए अंग्रेज सिंह ने बताया कि ट्रक में पंजाब से आलू लेकर आए हैं, दो दिन से फंसा हूं।

कोई बताता भी नहीं कि कितने दिन तक रुकना पड़ेगा। पठानकोट से कश्मीर के लिए कोयला लेकर जम्मू पंहुचे राजू ने बताया कि तीन दिन से रिंग रोड पर ट्रक को रोका हुआ है। कभी कहते हैं कि सड़क टूटी है तो कभी बताते हैं कि काफी जाम है। तीसरे दिन ट्रक को निकाला है लेकिन पता नहीं कि कहां पर फिर से रोक देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button