निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने शाहिद कपूर को अर्जुन रेड्डी का बेहतर किरादर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा दाढ़ी बढ़ाने की सलाह दी है। गौरतलब है कि इस फिल्म के तेलुगू वर्जन में एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी ज्यादा दाढ़ी बढ़ाई हुई है। ऐसे में संदीप रेड्डी वंगा अर्जुन रेड्डी के किरदार के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने शाहिद कपूर को विजय देवरकोंडा की तरह दाढ़ी बढ़ाने को बोला है।
वहीं बात करें हिंदी ‘अर्जुन रेड्डी’ से जुड़ी अन्य चीजों की तो इस फिल्म को टी-सीरीज फिल्म प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग को सितंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ अगले साल 21 जून को रिलीज होगी। इसके अलावा शाहिद कपूर जल्द ही निर्देशक राजा कृष्णा मेनन की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह एक बॉक्सर की भूमिका में दिखाई देंगे।
आपको बता दें कि फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद कपूर के अलावा एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं। बात करें फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की कहानी की तो यह उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी और बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म है। इसकी कहानी शाहिद कपूर के दोस्त पर आधारित है जो फिल्म में बिजली कटौती के चलते आत्महत्या कर लेता है। यह फिल्म 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।