‘तो कांग्रेस को 10 सीट भी ना मिलती

तमाम विवादों के बाद आज रिलीज हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक तरफ लोगों में नरेंद्र मोदी की दोबारा जीत को लेकर उत्साह है और दूसरी तरफ लोग उनकी जिंदगी को परदे पर देखना चाहते हैं। आइए एक नजर डालते हैं फैंस के रिएक्शन पर।

 

एक यूजर ने लिखा- मस्टवॉच फिल्म है। विवेक ओबेरॉय ने अच्छी एक्टिंग की है। पैसा वसूल फिल्म। 

 

एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया- अगर इतनी अच्छी फिल्म चुनाव से पहले रिलीज होती तो कांग्रेस को 10 सीट भी नहीं आती। बहुत अच्छी परफॉर्मेंस। अच्छी स्टोरी।
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी एक ऐसे शख्स की गुणगाथा है जिसने बचपन मुफलिसी में गुजारा, जवानी में ही मां का आशीर्वाद लेकर संन्यासी बन गया, गुरु के कहने पर बस्ती में लौटा और अपनी ही पार्टी की अंदरूनी सियासत से जूझकर जननायक बना। वह गुजरात का पहला किंगमेकर है, जिसकी शोहरत से गांधीनगर से लेकर दिल्ली तक में हलचल है। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है। इसके पहले मैरी कॉम और सरबजीत जैसी बायोपिक्स बनाकर अपना एक फैनबेस तैयार कर चुके हैं।
Back to top button