…तो इस वजह से 25 साल की उम्र में काजोल ने अजय देवगन से की शादी

5 अगस्त 1974 को मुंबई में जन्मीं काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की। उस वक्त काजोल की उम्र 25 साल थी और उनका करियर पीक पर था। ऐसे में काजोल ने शादी का फैसला क्यों लिया? इसका जवाब उन्होंने 17 साल बाद एक इंटरव्यू में दिया था।तो इस वजह से 25 साल की उम्र में काजोल ने

इस वजह से काजोल ने की थी अजय से शादी…

एक इंटरव्यू में काजोल ने खुलासा किया था कि वे ज़िंदगी और करियर में ठहराव चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने शादी का फैसला लिया।

इसे भी पढ़े: सनी लियोनी ने फ्लाइट में इस शख्स को बांधी राखी, तस्वीरें हुई वायरल

बकौल काजोल, “मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था।”

“उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button