तो इस वजह से खुद की फिल्में नहीं देखतीं करीना कपूर, ‘बेबो’ ने किया चौंकाने वाला खुलासा

करीना कपूर ने बॉलीवुड को सैकड़ों फिल्मों की सौगात देने वाले मशहूर कपूर खानदान से ताल्लुक रखती हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और दर्शकों ने उनके काम को खूब सराहा भी हैं। लेकिन क्या आपको पता है करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी फिल्मों से जगह बनानी वाले बेबो खुद की फिल्में क्यों नहीं देखती हैं?
‘मैं अपनी फेवरेट हूं’ सचमुच ये लाइन करीना कपूर पर रियल लाइफ में भी फिट बैठती हैं। करीना आज अपना 45 वां बर्थडे मना रही हैं। शादी और बच्चे होने के बाद भी करीना ने अपने करियर से समझौता नहीं किया और अब भी वे दर्शकों के दिलों में अपनी अदायगी का जादू बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़तीं, वहीं दर्शक भी करीना को बहुत पसंद करते हैं। करीना की एक्टिंग के करोड़ों दीवाने हैं जो उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बेबो खुद भी अपनी फिल्में नहीं देखती ? आखिर क्यों, इसकी वजह खुद बेबो ने बताई है।
क्यों खुद की फिल्में नहीं देखतीं करीना
करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें अपने आप को स्क्रीन पर देखना पसंद नहीं है। वह अपनी बहन करिश्मा और मां बबीता को अपनी फिल्में देखने और उस पर फीडबैक देने के लिए कहती हैं। खासकर अपनी कोई नई रिलीज करीना कपूर नहीं देखती हैं। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे उन्हें घबराहट होती है, वे नर्वस हो जाती हैं और ओवरथिंकिंग में चली जाती हैं। इसलिए वह दर्शकों को फिल्म देखने और उनका रिएक्शन मिलने के बाद कई महीनों तक इंतजार करना पसंद करती हैं। इस तरह जब वह काफी वक्त बाद फिल्में देखती हैं तो उन्हें ज्यादा सुकून मिलता है।
उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्में रिलीज से पहले नहीं देखतीं क्योंकि इस प्रोसेस से उन्हें घबराहट होती है और वह दर्शकों को अपनी राय बनाने देना ज्यादा पसंद करती हैं। वह आमतौर पर अपनी फिल्में रिलीज होने के कई महीनों बाद देखती हैं जब शुरुआती रिलीज का एक्साइटमेंट खत्म हो जाता है।
करीना का करियर
करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत रिफ्यूजी (2000) से की। जिसके बाद उन्होंने कभी खुशी कभी गम (2001) और जब वी मेट (2007) जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली। उनकी बेहतरीन फिल्मों में 3 इडियट्स और बजरंगी भाईजान जैसी कमर्शियल ब्लॉकबस्टर शामिल हैं। ओमकारा और उड़ता पंजाब जैसी क्रिटीक्स द्वारा सराही गई फिल्में भी उनके खाते में हैं। छह फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों के साथ करीना कपूर को बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल और प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्में क्रू, सिंघम अगेन थीं वहीं अपकमिंग फिल्मों में तख्त, दायरा और वीरे दी वेडिंग 2 शामिल हैं।





