तो इसलिए शास्त्र में 7 अंक माना जाता हैं शुभ, जानें इसके पीछे का ये बड़ा कारण..

कई बार हमें एक ही नंबर बार-बार दिखाई देता है। किसी ना किसी तरह से वो नंबर हमारी आंखों के सामने आ जाता है, जिसे हम इत्तेफाक मानकर हल्के में लेते हैं। जानकारों के अनुसार एक विशेष अंक का बार-बार दिखना कोई आम नहीं होती है, बल्कि इसका कोई अर्थ होता है। जानिए कहीं आपको भी तो नहीं दिखता ये खास नंबर…….

अंक शास्त्र में नंबर 7 को लकी माना जाता है। वहीं अधिकतर लोग भी इसे खुद के लिए लकी मानते हैं। अगर आपको भी किसी न किसी तरह से 7 का अंक दिखता है तो इसका मतलब है कि आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बिल्कुल सही रास्ते पर चल रहे हैं और आपको सफलता भी जरूर मिलेगी।
अगर आपको 777 दिखे तो समझ जाएं कि आपके साथ कोई दैवीय शक्ति है, जो आपके हर काम में आपकी मदद कर रही है। इस अंक का संबंध अध्यात्म से होता है। हिन्दू धर्मों सहित अन्य धर्मों में भी ये अंक काफी अहमियत रखता है।