तो इसलिए बियर की बोतलों का रंग होता है हरा और भूरा, वजह बेहद अजीब…

बियर की लत बहुत बुरी होती है इस बात से हम सभी वाकिफ है फिर भी लोग इसे पीना नहीं छोड़ते। बियर शराब की तुलना में काफी सस्ती होती है और लोगो को पसन्द भी आती है।

दुनियाभर में सबसे पसन्दीदा भी यहीं मानी जाती है। आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे की हर ब्रांड की पैकिंग अलग अलग बॉटल में की जाती है।

डॉक्टर खुद के शुक्राणु का इस्तेमाल करके, मरीजों से पूछे बिना 49 बच्चों का पिता बना

जैसे भूरी बॉटल, हरी बॉटल आदि। लेकिन क्या आप जानते है की पहले यह ड्रिंक सफ़ेद बॉटल में आती थी जी हाँ लेकिन अब नहीं क्योंकि अब सफेद बॉटल में बीयर नहीं दी जाती सीके पीछे वजह यह है की सफेद बोटल जैसे ही सूर्य के सामने आती थी उसमे से अजीब सी गंध आने लगती थी जिसकी वजह से बियर सफ़ेद बॉटल में आना बंद हो गई।

इसके बाद बियर रंगीन बॉटल्स में आने लगी। लेकिन अधिकतर भूरी या हरी बॉटल्स में। क्यों आइए हम बताते है। दरअसल में हरा रंग और भूरा रंग सूर्य की किरणों का विरोध करता है और जल्दी उनके सम्पर्क में नहीं आता।

और इन्हें धुप में रखने पर भी इनमे से गंध नहीं आती और ना ही बियर का स्वाद बदलता है इसी वजह से बियर को ग्रीन और ब्राउन बॉटल्स में रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button