तो इसलिए पिछले 4 साल से एक ही बस को रोकती आ रही है यह गाय, कारण आँखों से ला देगा आंसू…

आप सभी इस बात को जानते भी होंगे और मानते भी होंगे कि दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता मां और बच्चे का है चाहे वह इंसान हो या जानवर हो. ऐसे में इस बात को हम सभी जानते हैं कि इंसानो की तरह जानवर भी अपने बच्चे से प्यार करते हैं, और अपने महत्वपूर्ण रिश्ते समझते हैं. इसी के साथ उनके प्यार को आप सभी ने अपने आस-पास देखा होगा या महसूस किया होगा. अब आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जो निश्चित रूप से आपके दिल पिघल जाएगा.
यह घटना कर्नाटक के सिरी की है जहाँ एक गाय का बछड़ा चार साल पहले बस के नीचे आया था और बस से कुचल जाने के वजह से उसकी मौत हो गई।. वहीं उस घटना के बाद, बछड़े की मां लंबे समय तक वहां खड़ी रही थी और उसे उठाने की कोशिश करती रही थी लेकिन बछड़ा मर गया था. वहीं अब लोग इस घटना को भूल गए लेकिन एक मां अपने बच्चे की मौत कभी नहीं भूल सकती और ना भलुलि. जी हाँ, अब इस घटना को बीते 4 साल हो गए लेकिन बछड़े की माँ इस घटना को आज भी याद करके बैठी है और उसके चालक को माफ नहीं किया है. आप सभी को बता दें कि अब आज भी गाय को जहां भी यह बस दिख जाती है वह उसे रोकने के लिए दौड़ पड़ती है और उसके आगे खड़ी हो जाती है.
इस अनोखी यूनिवर्सिटी में दी जाती है लडकियों के अंडरगार्मेंट्स की जानकारी…
वहीं इस मामले में ड्राइवर ने रोज-रोज के इस झंझट से परेशान होकर बस को पैंट भी करा दिया लेकिन गाय उस बस को पहचान गयी पर गाय आज भी वहीं बैठती हैं जहां उसका मासूम बच्चे ने आखिरी दम थोड़ा था. एक माँ-माँ होती है और वह अपने दोषियों और अपने बच्चो को कभी नहीं भूलती.





