तो इसलिए ठंड में पूरी तरह से गायब हो जाती हैं छिपकलियां, जानें इसके पीछे का ये अनोखा कारण

छिपकली का नाम लेते ही लड़कियों के मुँह उतर जाते हैं और वह डर के मारे परेशान हो जाती हैं. छिपकली उन जानवरों में से एक हैं जो लड़कियों को डराकर रख देती हैं लेकिन सर्दी में वह दिखाई नहीं देती है. जी दरअसल सर्दी और गर्मी के मौसम में कई ऐसे जीव है जो खुद को जीवित नहीं कर पाते हैं और इसी कारण से ऐसे कई जीव जंतु सर्दियों के दिनों में दिखाई नहीं देते है.

इन्ही में एक है छिपकली. जी दरअसल सर्दी में छिपकलियाँ अपने बिलों में रहना पसंद करती हैं और वह मेटाबॉलिज्म की क्रिया को कम कर देती हैं. इसी के साथ अनुकूल परिस्थितियां हो यह सोचकर यह बिलों से बाहर निकलते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाटा. जी दरअसल छिपकलियों के अंदर शरीर में गर्मी नहीं पाई जाती, अंदर खून ठंडा होता है इस वजह से वह सर्दियों के दौरान बाहर नहीं निकलती. इसी वजह से आपको आपके घरों में सर्दियों के दौरान दीवारों पर छिपकलियाँ नहीं दिखेगी.

सबसे खतरनाक रेपिस्ट : आप सोच भी नहीं सकते कैसे इसने 190 पुरुषों के साथ किया रेप

वह कहीं दूर निकल जाती हैं या किसी चट्टान या फिर कहीं अन्य जगह पर छुप जाती हैं. उसके बाद जब उन्हें लगता है कई बाहर का वातावरण उनके अनुकूल हो चुका है और सब कुछ ठीक है तो वह आपको दोबारा दिखाई देने लगती हैं.

Back to top button