…तो इसलिए टी-20 सीरीज में कंगारुओं के खिलाफ नहीं खेलेंगे नंबर-1 बल्लेबाज रोहित

ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट और वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद भारतीय टीम अपने मैदानों पर फिर उसी प्रतिद्वंद्वी के सामने होगी। दो टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 15 फरवरी को मुंबई में किया जाएगा। टी-20 में जहां ओपनर रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की संभावना है। वहीं वनडे टीम में टीम प्रबंधन विश्व कप से पहले अब कोई प्रयोग करने के मूड में नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम दौरे की शुरुआत 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में करेगी। दूसरा टी-20 बंगलूरू में 27 फरवरी को होगा। माना जा रहा है कि चयन को लेकर टीम प्रबंधन और चयन समिति की सोच में एकरूपता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वही टीम उतारने की योजना है जो विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाएगी।
विश्व कप के दावेदार सभी खिलाड़ियों को आजमाने के लिए चयनकर्ता वनडे सीरीज के लिए 15 की जगह 16 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि रोहित शर्मा को टी-20 प्रारूप में विश्राम दिया जा सकता है क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली की ब्रेक के बाद टीम में वापसी हो रही है। जहां तक वनडे टीम के चयन का सवाल है तो कोई प्रयोग नहीं होगा।
पेसरों को किया जाएगा रोटेट
रिजर्व विकेटकीपर के लिए कार्तिक-पंत में होड़
उन्होंने कहा, फिलहाल दो स्थान उपलब्ध हैं। दूसरे विकेटकीपर के लिए दिनेश कार्तिक और ऋ षभ पंत के बीच टक्कर है जबकि तीसरे सलामी बल्लेबाज का स्थान भी है। टीम प्रबंधन कम से कम पहले तीन मैचों के दौरान प्रयोग नहीं करेगा।’ कुछ लोगों का माना जा रहा है कि अंतिम दो वनडे से शिखर धवन को आराम दिया जा सकता है और देखा जा सकता है कि लोकेश राहुल ने फॉर्म वापस हासिल कर ली है या नहीं।