तो इसलिए अपने ही बच्चों को पकाकर खा गई ये महिला, वजह जानकर दुनिया हैरान…

यह बात सुनकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा कि हम क्या कह रहे हैं. एक माँ चाहे जैसी भी हो लेकिन अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है. उनका बच्चा कैसा भी हो लेकिन वो अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं जितना कोई और नहीं करता. आपको बता दें, एक मां ने अपने ही दो बच्चों को सूअर समझकर मार डाला और उन्हें खा गई. जी हां, आपके यह यकीन कर पाना मुश्किल होगा लेकिन यह सच है. लेकिन इस माँ ने ऐसा ही किया है.
जब मजाक-मजाक लड़की खा गई वियाग्रा की 35 गोलियां, फिर हुआ कुछ ऐसा…
दरअसल, थाईलैंड की इस महिला ने दोनों बच्चों को पहले मारा और बाद में उन्हें पकाकर खा गई. उसके बच्चे में से एक बच्चे की उम्र एक साल और दूसरे की पांच साल थी. जब पुलिस महिला के घर पहुंची तो वो उनके शरीर के अंगों के साथ सो रही थी. यह महिला एक पह़ाडी जनजाति से ताल्लुक रखती है और 2007 से मानसिक बीमारी का ईलाज करा रही है. लेकिन कुछ समय पहले ही उसने सारी दवाइयां बंद कर दी थीं. घटना के समय महिला का पति दवाइयां लेने के लिए बाहर गया हुआ था. पति जब घर लौटा तो उसके होश उ़ड गए. उसने ही महिला की बीमारी के बारे में सब कुछ बताया.