तैमूर पापा सैफ के साथ उतरे समुद्र में,

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपने पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) औप मम्मी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ मालदीव (Maldives) में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. इस हॉलीडे में पूरा पटौदी परिवार शामिल हुआ. सैफ और करीना के साथ-साथ सोहा अली खान भी अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ इन छुट्टियों में शामिल हुईं. इन सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज़ में जहां करीना कपूर खान पिंक बिकिनी में दिख रही हैं वहीं सोहा अली खान भी पोल्का डॉट टू पीस में बेटी इनाया के साथ समुद्र किनारे बीच पर दिख दिखीं. कहीं तैमूर पापा सैफ के साथ बीच का लुत्फ उठा रहे हैं तो कहीं वो मम्मी करीना के साथ कलरिंग करते दिखें.

बच्चों के एन्जॉयमेंट के अलावा इस फैमिली हॉलीडे के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर का बेदह ही हॉट अंदाज नज़र आया. इस हॉलीडे में सैफ और करीना की काफी तस्वीरें सामने आईं. जहां सैफ काफी कूल कैज़ुअल टी-शर्ट में दिखें वहीं करीना कपूर खान बहुत ही सेक्सी बिकिनी में दिखाई दीं. करीना का ऐसा अंदाज सिर्फ फिल्मों में ही नज़र आता है. लेकिन यहां वो अपनी फैमिली के साथ नज़र आईं. 

सोहा अली खान भी अपनी भाभी करीना कपूर की ही तरह बिकिनी में नज़र आईं. वहीं, कुणाल खेमू मंता रे (Manta Ray) मछली के साथ फ्री डाइविंग एन्जॉय करते दिखे. 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button