तेरे नाम में बनी थी ‘निर्झरा’ की सहेली, आज गुमनाम है ये एक्ट्रेस, 22 साल बाद बदल गया पूरा लुक

तेरे नाम फिल्म सुपरस्टार सलमान खान के करियर के अलावा हिंदी सिनेमा की एक कल्ट मूवी मानी जाती है। 22 साल पहले आई इस मूवी में निर्झरा का किरदार अभिनेत्री भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने निभाया था। तेरे नाम में उनकी एक सहेली इंदु भी दिखाई गईं आज वह कहां है और कैसी दिखती हैं आइए इस लेख में जानते हैं।

Salman Khan के करियर की कल्ट क्लासिक फिल्म तेरे नाम (Tere Naam Cast) का जिक्र खूब होता है। इस मूवी की कहानी और स्टार कास्ट हर किसी को पसंद आई थी। आज हम आपको तेरे नाम में निर्झरा यानी अभिनेत्री भूमिका चावला (Bhumika Chawla) की ऑन स्क्रीन सहेली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने निर्देशक सतीश कौशिक की तेरे नाम में इंदु का किरदार अदा किया था।

आज वह अभिनेत्री कहां गुम हैं और 22 साल के लंबे समय के बाद उनका लुक कितना बदल गया है। आइए इस लेख में उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

किस एक्ट्रेस ने निभाया था तेरे नाम की इंदु का किरदार
तेरे नाम में लीड रोल में सलमान खान और भूमिका चालवा मौजूद रहे। लेकिन सतीश कौशिक की इस लव स्टोरी फिल्म में सपोर्टिंग रोल अदा करने वाले कलाकारों को भी वरीयता दी गई थी। उदाहरण के लिए आप राधे मोहन के दोस्त असलम और निर्झरा की सहेली इंदु का नाम ले सकते हैं। दरअसल निर्झरा की फ्रेंड का रोल अभिनेत्री इंदु शर्मा (Indu Sharma) ने प्ले किया था।

आज के दौर में इंदु शर्मा गुमनामी के साये में गुम हैं। एक समय हुआ करता था कि वह छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस मानी जाती थीं। उन्होंने साल 2003 में आए जी टीवी के पॉपुलर डेली सोप आवाज… दिल से दिल तक में अहम किरदार अदा किया था। इसके अलावा वह स्टार प्लस के एक हजारों में मेरी बहना जैसे कई क्लट टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।

लेकिन मौजूदा समय में इंदु का नाम और पहचान धुंधला हो गया है और ज्यादातर लोग उनके बारे में भूल भी चुके हैं। आखिरी बार बतौर अभिनेत्री यूट्यूब की शॉर्ट फिल्म रिहा में नजर आई थीं। उनकी इस मूवी को इंटरनेशनल पर भी काफी सराहना मिली थी।

इन मूवीज में भी नजर आई हैं इंदु
तेरे नाम से अपनी खास पहचान बनाने वालीं इंदु शर्मा ने अन्य कई फिल्मों में भी नजर आई हैं, जिनमें संजय दत्त की फिल्म हथियार का नाम भी शामिल है। बता दें कि इंदु बॉलीवुड की एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं, उन्होंने अक्षय कुमार की द शौकीन, शिकारा, हॉस्टेजेस, तेरे बिन लादेन और ओह माय गॉड 2 जैसी मूवीज के लिए कास्ट को फाइनल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button