तेज रफ्तार कार की टक्कर से 25 फीट दूर जाकर गिरी मासूम, आईसीयू में भर्ती, चालक की तलाश जारी

शहर के एयरफोर्स क्षेत्र के अरविंद नगर में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रही एक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह लगभग 25 फीट दूर जा गिरी। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के वक्त बच्ची अपनी मां के साथ सड़क किनारे जा रही थी। अचानक तेज रफ्तार कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका आईसीयू में इलाज जारी है। इसी बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, हालांकि चालक अभी भी फरार है। एयरपोर्ट थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और चालक की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार अरविंद नगर निवासी हिमांशु गुर्जर की पत्नी अपनी बेटी जेश्रवी के साथ पैदल जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी गई और बच्ची को तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी ने घटना को प्रत्यक्ष देखा है या उन्हें वाहन चालक के बारे में जानकारी है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।