तेज धूप, उमस से अस्पताल में बढ़े मरीजो की संख्या

मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। रविवार को बारिश से जहां लोगों ने राहत महसूस किया था, सोमवार को एक बार फिर तेज धूप ने उनकी परेशानी को बढ़ा दिया। जिसका असर अस्पताल में दिखाई पड़ा। यहां पर मरीजों की भीड़ रही। फिजीशियन व त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी रही। मौसम जनित बीमारियों के सात मरीजों को भर्ती किया गया है।

सोमवार सुबह से ही धूप निकल आई। तेज धूप के कारण लोग उमस से परेशान हो गए। तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा। जिससे लोगों की मुश्किल बढ़ गई। हालांकि अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। फिजीशियन कक्ष की ओपीडी 150 से बढ़कर 250 तक पहुंच गई। मनकापुर के आए राम सुमेर, राम प्रकाश, राहुल बुखार से परेशान थे। वह रविवार को बारिश में भीग गए थे, जिसके कारण उन्हें ठंड लगकर बुखार आ गया था। बाल रोग विभाग में काफी भीड़ थी। यहां पर भी बच्चों को डॉक्टर दिखाने के लिए हर कोई परेशान था। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. समीर गुप्ता का कहना है कि इस मौसम में सेहत को लेकर विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे बच्चों को बीमारी से बचाया जा सके। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान दें। बारिश में उन्हें भीगने न दें। नहीं तो समस्या और बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button