तेजी से वायरल हो रहा है अनुपम खेर का ये ट्वीट, जानें क्यों कहा- सबकी औकात नहीं होती…
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आए दिन कोई ना कोई ट्वीट कर रहे हैं और उस ट्वीट के कारण वह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. ऐसे में हाल ही में एक बार फिर वह ट्वीट कर चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने ट्वीट में सच और झूठ को लेकर शायरी की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “झूठ इसलिए बिक जाता है, क्योंकि सच को खरीदने की, सबकी औकात नहीं होती !!” अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और लोग एक के बाद एक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी के साथ एक्टर ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, “लहरों को खामोश देखकर, ये ना समझना, कि समंदर में रवानी नहीं है, हम जब भी उठेंगे, तूफान बनकर उठेंगे, बस उठने की अभी, ठानी नहीं है.”
झूठ इसलिए बिक जाता है,
क्योंकि सच को ख़रीदने की,
सबकी औकात नहीं होती !! 🙂— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 3, 2020
इस समय अनुपम खेर का यह ट्वीट भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं. आप सभी को बता दें कि अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अपनी फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ ही सामजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं. इसी के साथ कई बार तो उनके ट्वीट जमकर वायरल भी होते है.
वीडियो: रितेश देशमुख ने कुछ इस अंदाज में जेनेलिया को किया शादी की सालगिरह पर विश
ऐसे में आपको यह भी बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर फिल्म ‘वन डे’ में नजर आए थे और इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी मुख्य भुमिका में नजर आई थीं. वहीं इससे पहले अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में भी मुख्य भूमिका अदा की थी जो लोगों को खूब पसंद आई थी.