तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ को लेकर करण जौहर ने किया खास पोस्ट

‘हनुमान’ एक्टर तेजा सज्जा इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिराय’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘मिराय’ को लेकर करण जौहर ने अपने दिल की बात बताई है।
बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तेजा सज्जा के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही करण ने फिल्म ‘मिराय’ को लेकर बताया कि उन्हें इस फिल्म को प्रस्तुत करते हुए बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है।
करण जौहर और तेजा सज्जा
करण जौहर ने आज इंस्टाग्राम पर तेजा सज्जा की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिराय’ को लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया है। इन तस्वीरों में तेजा और करण साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। करण ने इन शानदार तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ऐसी फिल्में सिर्फ सेट और लोकेशन से नहीं बनतीं। अक्सर ये एक नजरिए, जुनून और पूरी दुनिया का मनोरंजन करने की अदम्य चाहत से बनती हैं। बिना ज्यादा कहे भी बहुत कुछ कह जाती हैं।’
‘मिराय’ को लेकर करण जौहर की राय
करण ने आगे लिखा, ‘मिराय’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने मुझे बेहद मंत्रमुग्ध कर दिया है और इसे प्रस्तुत करते हुए मुझे बहुत गर्व और सम्मान का अनुभव हो रहा है।’ आगे करण जौहर ने लिखा, ‘मिराय’ 12 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है और उत्तर भारत में इसे धर्मा प्रोडक्शन रिलीज कर रहा है।’
फिल्म ‘मिराय’ के बारे में
‘मिराय’ में तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में तेजा के साथ श्रिया सरन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। श्रिया सरन फिल्म ‘मिराय’ में अंबिका के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म ‘मिराय’ को कार्तिक गट्टमनेनी ने डायरेक्ट किया है।