वंदे मातरम् का अपमान करने पर तेजस्वी के खिलाफ दर्ज हुआ देशद्रोह…!

नई दिल्लीः बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कानूनी पचड़े में फंसते दिख रहे हैं. तेजस्वी यादव पर देश के राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के अपमान का आरोप लगा है. तेजस्वी के खिलाफ बिहार के दरभंगा जिले में केस दर्ज किया गया है.

JDU हुई दो फाड़! अगर दम है तो मुझे पार्टी से बाहर करें नीतीश: शरद यादव

तेजस्वी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. धारा 124 (A), 120 (B) 501 (B), प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट 69 (1971) के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है.

ममता के लिए खतरे की घंटी है BJP का बढ़ना, शिद्दत से जुटे हैं अमित शाह

जदयू नेता इकबाल अंसारी ने अदालत में परिवाद पत्र दाखिल करते हुए बताया कि तेजस्वी यादव ने 13 अगस्त 2017 को राष्ट्र गान वंदेमातरम का अपमान करते हुए विवादित ट्वीट किया गया था. जिससे देशवासियों तथा राष्ट्रप्रेमियों को काफी दुख पहुंचा है. कई लोगों ने उनके इस पोस्ट को आड़े हाथ लेते हुए कई तरह की प्रक्रिया भी दिये तथा माफी मांगने का अनुरोध किया

लेकिन वह अपने बात पर कायम रहे. एक जिम्मेवार पद पर बैठने वाला व्यक्ति और पूर्व उपमुख्यमंत्री के द्वारा राष्ट्र विरोधी ट्वीट यह साबित करता है कि उन्हें अपने राजनीतिक स्वार्थ के सामने न ही राष्ट्रीय सम्मान की चिंता है और न ही देश की छवि की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button