तेजस्वी की सभा में भाजपा विधायक को दी थी गाली, पुलिस ने RJD नेता को किया गिरफ्तार

थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकरण में एक नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो और आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राजद की बिहार अधिकार रैली के दौरान भाजपा विधायक लखिन्दर कुमार रोशन को गाली देने का मामला सामने आया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर भाजपा नेता जय प्रकाश पासवान ने पातेपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आवेदन में उल्लेख किया गया था कि 20 सितंबर की शाम लगभग 7 बजे सोशल मीडिया पर देखा गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बहुआरा चौक से बरडीहा चौक तक रोड शो के दौरान पातेपुर विधायक लखिन्दर कुमार रोशन को राजद कार्यकर्ता अनिकेत कुमार और अन्य लोग गाली दे रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और छापेमारी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान बरडीहा निवासी मनोज कुमार उर्फ मुन्ना राय के पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में हुई है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकरण में एक नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो और आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।