तुला राशिफल, 1 Oct 2018: जानें लव, हेल्थ और करियर के क्षेत्र में कैसा रहेगा आज आपका दिन

आज का तुला राशिफल (1 Oct 2018) | Aaj ka Tula rashifal: तुला राशि वालों आज कुछ मामलों में आपके साथ दुविधा वाली स्थिति भी बन सकती है। किसी काम में लापरवाही न करें। आज के गृह नक्षत्रों से जानिए आपके जीवन में क्या है पॉजिटिव, क्या है नेगेटिव। स्वास्थ्य, धन-सम्पत्ति, परिवार और व्यवसाय के क्षेत्र में कैसा रहेगा आज का दिन पढ़ें विस्तार से।आज क्या अच्छा हो सकता है तुला राशि वालों के वालों के साथआज आप नया काम शुरू करने की कोशिश कर सकते हैं।किसी की गुप्त बात आपको पता चल सकती है। आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें। आपके लिए अच्छा रहेगा। आप काफी सक्रिय और व्यस्त हो सकते हैं। बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें। छोटेमोटे सौदे आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। आप व्यावहारिक रहेंगे और चतुरता से काम लेंगे। कोई नई चीज भी आप सीख सकते हैं। फोन पर बातचीत के जरिए ही कोई बड़ा सौदा निपटाने में आपको सफलता मिल सकती है। भाइयों से भी मदद मिलने के योग बन रहे हैं।आज किन मामलों में तुला राशि वालों को संभलकर रहना होगापरिवार और कार्यक्षेत्र के कुछ मामलों में थोड़ी बहुत बेचैनी हो सकती है। किसी के साथ अनबन के भी योग हैं। अधूरे काम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं। मेहनत ज्यादा होने के योग हैं और विवाद की संभावना भी बन रही है।जल्दबाजी न करें। अकेलेपन से बचें। आप कुछ लोगों से बातचीत में हिचकिचा सकते हैं। इससे आपके कुछ काम बिगड़नेके योग हैं। ऑफिस और बिजनेस में जो काम हाथ में लेंगे, उसमें सफलता की संभावना कम है।जानिए तुला राशि वाले क्या करें और क्या नहीं1 रोटी पर थोड़ीसी हल्दी डाल कर छत पर रखें। गाय या कुत्ते को भी खिला सकते हैं।कुछ ऐसी रहेगी आज तुला राशि वालों की लव लाइफजीवनसाथी के साथ यात्रा हो सकती है या किसी प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है।नौकरी, बिजनेस और करियर के लिए कुछ ऐसा रहेगा तुला राशि वालों का दिनअधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और आपको बिजनेस में सावधान रहना होगा। स्टूडेंट्स को मेहनत करनी पड़ सकती है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के योग हैं।सेहत के मामले में कुछ ऐसा रहेगा आपका दिनपेट में तकलीफ हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आज का तुला राशिफल | Daily Libra Horoscope | Tula Rashi ka Rashifal, 1 Oct 2018

Back to top button