तुलसी पूजा के मौके पर पहनें ऐसी साड़ियां, लुक दिखेगा सादगीभरा

तुलसी विवाह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि ये घर में सुख, समृद्धि और आध्यात्मिक शुद्धता लाने का माध्यम भी माना जाता है। इसलिए इस दिन खास अंदाज में साड़ी पहनकर तैयार हों।
तुलसी विवाह का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। ये पर्व हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग पूरे श्रद्धा और सादगी के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह कराते हैं। ऐसे मौके पर महिलाएं भी सज-संवर के अच्छे से तैयार होती हैं। ऐसे मौके पर साड़ी पहनना न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि ये पारंपरिक सुंदरता का प्रतीक भी है।
तुलसी पूजा के लिए साड़ी चुनते समय ध्यान रखें कि आपका लुक ग्रेसफुल और सांस्कृतिक दोनों लगे। इस दिन महिलाएं अक्सर पीले, लाल, हरे या नारंगी रंग की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, जो शुभ माने जाते हैं।
हल्का मेकअप, सिंदूर, चूड़ी और बिंदी के साथ पारंपरिक आभूषण आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि तुलसी विवाह के मौके पर कौन-सी साड़ियां पहनने से आप दिखेंगी खूबसूरत, पारंपरिक और सबसे अलग।
कॉटन साड़ी
तुलसी पूजा के मौके पर आप कॉटन की साड़ी पहनकर अपना सादगीभरा अंदाज दिखा सकती हैं। ये साड़ी आरामदायक होती है, और देखने में भी पारंपरिक लगती है। कॉटन की साड़ी के साथ अपने मेकअप को हल्का रखें, और बालों में बन बनाएं। आप बालों को कर्ल करके खुला भी छोड़ सकती हैं।
बनारसी साड़ी
किसी भी त्योहार पर खूबसूरत अंदाज दिखाने के लिए बनारसी साड़ी सबसे सही विकल्प मानी जाती है। ऐसे में आप तुलसी पूजा में ऐसी बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। सिल्क और सुनहरी बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी इस दिन आपको रॉयल लुक दे सकती है। इसके साथ बालों में स्लीक बन बनाएं, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।
कांजीवरम साड़ी
बहुत जगहों पर तुलसी विवाह सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में आप कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं। तुलसी विवाह के दिन अगर आप सज-संवर कर कांजीवरम साड़ी पहनेंगी तो एकदम नयी दुल्हन ही लगेंगी।
हैंडलूम साड़ी
बहुत सी महिलाओं को हैंडलूम की साड़ी काफी पसंद आती हैं। यदि आप भी उन्हीं महिलाओं में से हैं तो इस बार तुलसी विवाह के मौके पर हैंडलूम की साड़ी पहनें। सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए ये बेहतरीन विकल्प हैं।
ऐसे हों तैयार
अपने साड़ी लुक को ट्रेडिशनल आभूषण के साथ स्टाइल करें करें। गोल्ड ज्वेलरी, मांग टीका और सिंदूर के साथ साड़ी लुक को पूरा करें। इसके साथ हाथों में चूड़ियां अवश्य ही पहनें। हाथों में चूड़ियों के साथ मेहंदी अवश्य लगाएं।





