तुलसी के इन उपायों से जल्द चमक सकती है आपकी किस्मत, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार वैशाख माह की शुरुआत आज यानी 13 अप्रैल से हो गई है। वहीं अगले महीने यानी 12 मई को वैशाख माह खत्म हो गया है। इस माह में भगवान विष्णु मां लक्ष्मी और मां तुलसी (Tulsi Ke Upay) की पूजा-अर्चना करना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी के उपायों को द्वारा को आर्थिक तंगी को दूर किया जाता है।

चैत्र महीने के बाद वैशाख माह (Vaishakh Month 2025) की शुरुआत होती है। हर साल इस माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर बैसाखी का पर्व भी मनाया जाता है। वैशाख माह जगत के पालनहार भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करना शुभ माना जाता है। साथ ही तुलसी पूजा का भी विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, वैशाख माह में तुलसी की पूजा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही देवी लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं।

अगर आप अपने जीवन में खुशियों का आगमन चाहते हैं, तो वैशाख माह में तुलसी के उपाय जरूर करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, तुलसी के उपाय (Tulsi Ke Upay) करने से साधक को जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि वैशाख माह में किए जाने वाले तुलसी के उपायों के बारे में।

ऐसे करें मां तुलसी को प्रसन्न
वैशाख का महीना मां तुलसी को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है। इस माह में रोजाना सुबह स्नान करने के बाद सच्चे मन से तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना करें। साथ ही मां तुलसी को शृंगार की चीजें चढ़ाएं। इसके बाद शृंगार को सुहागिन महिलाओं को दान में दें। साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशियों के आगमन के लिए मां तुलसी से प्रार्थना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत हो सकते हैं और वैवाहिक जीवन खुशहाल हो सकता है। साथ ही मां तुलसी प्रसन्न हो सकती हैं।

भोग में जरूर शामिल करें तुलसी के पत्ते
सनातन धर्म में भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा के लिए वैशाख के महीने को खास माना जाता है। इस माह में रोजाना भगवान विष्णु की दीपक जलाकर आरती करें। भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि तुलसी के बिना प्रभु भोग को स्वीकार नहीं करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भोग में तुलसी के पत्ते शामिल करने से श्रीहरि प्रसन्न हो सकते हैं और साधक की किस्मत चमक सकती है।

धन लाभ के बन सकते हैं योग
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए वैशाख में तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रख दें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर हो सकती है और धन लाभ के योग बन सकते हैं।

Back to top button