तुर्कीः अंकारा में दो आतंकी हमला, 30 की मौत

तुर्की। राजधानी अंकारा शनिवार को हुए दो बम धमाकों से दहल उठी। ये धमाके शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर किए गए हैं। इन बम धमाकों मेंdouble-blast-in-Turkey-300x300 30 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों की संख्या बाद में बढ़ने की उम्मीद है। वहीं 126 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जबरदस्त था धमाका
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके इतनी तेज थे कि आसपास की इमारतें हिल गईं। तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला बताया है।

30 लोगों के मरने की खबर
धमाकों में अभी तक 30 लोगों के मरने की खबर आ रही है। ये धमाका उस समय हुआ जब शहर में एक शांति मार्च निकल रहा था। यह शांति मार्च कुर्दिश विद्रोहियों और सरकार के बीच जारी संघर्ष के विरोध में किया जा रहा था। अभी तक इस हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बताया जाता है मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आत्मघाती हमला है।

तुर्की ने बदला था नजरिया
तुर्की में यह हमला उस समय हुआ जब उसने अपने रुख में बदलाव किया था। वह आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिका का साथ दे रहा है।

अगले महीने तुर्की जाने वाले थे मोदी
प्रधानमंत्री अगले महीने जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तुर्की जाने वाले हैं।

देखें वीडियो 

 

Back to top button