‘तुम्हारे इतने टुकड़े करूंगी कि किसी पत्नी ने ऐसा नहीं किया होगा’, लड़की ने दी पति को ऐसी धमकी

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि महिला बेहद गुस्से में कहती है, “जब मैं अपने ऊपर आ जाऊंगी तो तुम्हें ऐसे टुकड़े कर दूंगी कि दुनिया देखने लगेगी।” वह यह बात कई बार दोहराती है, और बीच-बीच में कैमरे की तरफ देखकर बोलती भी है, जैसे जानबूझकर रिकॉर्डिंग की जा रही हो।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के चेहरे पर हैरानी और डर दोनों दिखाई दे रहे हैं। वीडियो छोटा है लेकिन असर बड़ा छोड़ रहा है। इसमें एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर अपने पति पर गुस्से में बरसती नजर आती है। उसका गुस्सा इतना ज्यादा है कि लोग सोच में पड़ गए कि आखिर मामला क्या है। इस वीडियो को सबसे पहले @Aditi_Menon_123 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था और अब यह लाखों लोगों तक पहुंच चुका है। हर कोई इसे शेयर कर रहा है, लाइक कर रहा है और अपनी राय दे रहा है। कोई मजाक में तो कोई गंभीरता से। तो आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि महिला बेहद गुस्से में कहती है, “जब मैं अपने ऊपर आ जाऊंगी तो तुम्हें ऐसे टुकड़े कर दूंगी कि दुनिया देखने लगेगी।” वह यह बात कई बार दोहराती है, और बीच-बीच में कैमरे की तरफ देखकर बोलती भी है, जैसे जानबूझकर रिकॉर्डिंग की जा रही हो। उसकी आवाज में गुस्सा और धमकी दोनों झलकते हैं। वहीं उसका पति वीडियो में पूरी तरह शांत बैठा दिखता है, जैसे कुछ कहने की हिम्मत ही न हो। दोनों के बीच जो बहस हो रही है। वह किसी भी आम दंपति के झगड़े जैसी लगती है, लेकिन महिला के लहजे और तेवर ने सबको हिला दिया। खासकर इसलिए क्योंकि वो अपनी गोद में एक छोटे बच्चे को भी थामे हुए है।
वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। किसी ने मजाक में लिखा, “भाई रिकॉर्डिंग करके रख लो कल को काम आएगी,” तो किसी ने ताना मारा, “अब मर्डर भी लाइव होगा क्या?” लेकिन कुछ लोगों ने इस पर चिंता जताई कि बच्चे की मौजूदगी में इस तरह का झगड़ा बहुत गलत मैसेज देता है। कई लोगों ने कहा कि ऐसे गुस्से वाले माहौल में बच्चे पर मानसिक असर पड़ सकता है। कुछ ने महिला के व्यवहार की आलोचना की, जबकि कुछ ने पति की चुप्पी पर सवाल उठाए, “इतना सब बोलने पर भी वह कुछ क्यों नहीं कह रहा?”
यूजर्स ने बताया “घर-घर की कहानी”
धीरे-धीरे यह वीडियो X, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हर तरफ फैल गया। लोग पोस्ट को रीपोस्ट कर रहे हैं और अपने-अपने विचार जोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियोज बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं, खासकर जब उनमें ड्रामा, गुस्सा या कोई और पहलू जुड़ा हो। इसी वजह से यह क्लिप कुछ ही घंटों में ट्रेंड करने लगी। कई यूजर्स ने इसे “घर-घर की कहानी” बताया तो कुछ ने कहा कि यह घरेलू तनाव की गंभीर झलक है। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो असली झगड़े का हिस्सा है या किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा, लेकिन इसने लोगों को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है।





