इन दिनों दुनियाभर में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की धूम मची हुई है। भारतीय टीम का अब तक सभी मैचों में तारीफ के काबिल प्रदर्शन रहा है। बीती 16 जून को इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से हराया। एक तरफ जहां टीम इंडिया की जीत से हर कोई खुश है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का पाकिस्तान सहित भारत में भी मजाक बनाया जा रहा है.
टीम इंडिया से हारने के बाद पाकिस्तान में उसकी टीम का जमकर विरोध हो रहा है। फैंस पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाफ सोशल मीडिया पर भला-बुरा तक लिख रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- ‘ना बंटवारा होता और ना जलील हो रहे होते।’ ये ट्वीट एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को काफी पसंद आया है। जिसके बाद स्वरा ने फैन की जमकर तारीफ की है।
स्वरा भास्कर ने पाकिस्तानी फैन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘भाईसाहब! कहना पड़ेगा कि पाकिस्तानियों के जैसे कोई दुहाइयां नहीं देता। इतनी इज्जत से ऐतिहासिक तंज। आप भले ही मैच हार गए हों लेकिन आपने आज ट्विटर और भारतीयों का दिल भी जीत लिया। इसमें पाकिस्तान से नफरत करने वाले भारतीय संघी भी शामिल हैं।’ स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर उनके फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Pakistani fans are hard!!!!! Inki team bechaari pit wit na jaaye ghar pahunchtey!!!! 🙈🙈🙈🙈 AND totally agree Harjeet! 🙄😏 #IndiaVsPakistan https://t.co/oXx1W1MWwA
— Swara Bhasker (@ReallySwara)
इससे पहले स्वरा भास्कर ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर लिखा था कि, ‘पाकिस्तानी फैंस बहुत हार्ड हैं, इनकी टीम बेचारी पिट ना जाए घर पहुंचते।’ आपको बता दें भारत से हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का उसके मुल्क के अलावा भारत में भी जमकर मजाक बन रहा है। पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सोशल मीडिया पर मीम्स का बाढ़ आ गई है।
अपने तीखे बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर बीते दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई थीं। दरअसल स्वरा ने ट्वीट करते हुए अलीगढ़ की मासूम बच्ची के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। उन्होंने लिखा- अभी एक ब्रेक के बाद रूस से लौटी हूं। सोशल मीडिया से भी ब्रेक लिया था। अलीगढ़ खबर भयानक है। 2 साल की बच्ची की नृशंस हत्या, विनाशकारी। हत्यारों को दंडित किया जाना चाहिए। एक मिसाल सेट की जानी चाहिए ताकि इस तरह के अपराध को दोहराया ना जाए। मेरी सहानुभूति और परिवार को सहायता। इस ट्वीट के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।