पाकिस्तानी फैंस के Tweet पर स्वरा भास्कर ने कहा – तुमने आज सभी भारतीयों का जीत लिया दिल

टीम इंडिया से हारने के बाद पाकिस्तान में उसकी टीम का जमकर विरोध हो रहा है। फैंस पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाफ सोशल मीडिया पर भला-बुरा तक लिख रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- ‘ना बंटवारा होता और ना जलील हो रहे होते।’ ये ट्वीट एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को काफी पसंद आया है। जिसके बाद स्वरा ने फैन की जमकर तारीफ की है।
स्वरा भास्कर ने पाकिस्तानी फैन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘भाईसाहब! कहना पड़ेगा कि पाकिस्तानियों के जैसे कोई दुहाइयां नहीं देता। इतनी इज्जत से ऐतिहासिक तंज। आप भले ही मैच हार गए हों लेकिन आपने आज ट्विटर और भारतीयों का दिल भी जीत लिया। इसमें पाकिस्तान से नफरत करने वाले भारतीय संघी भी शामिल हैं।’ स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर उनके फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 
Pakistani fans are hard!!!!! Inki team bechaari pit wit na jaaye ghar pahunchtey!!!! 🙈🙈🙈🙈 AND totally agree Harjeet! 🙄😏 #IndiaVsPakistan https://t.co/oXx1W1MWwA
— Swara Bhasker (@ReallySwara) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button