तीसरे T-20 के बारे में पता चली ऐसी बात, जिसे सुनकर उड़ जाएँगे हर क्रिकेट प्रेमी के होश

जैसा की सभी जानते हैं कल अंतिम टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था.हमने भी कल ही ये खबर अपने पाठकों तक पहुंचा दी थी कि बारिश की वजह से मैच रुक सकता है या फिर रद्द भी हो सकता है लेकिन अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिससे सभी दिग्गज और क्रिकेट प्रेमी हैरान हैं !
सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि देश में इतने मैदान हैं फिर भी BCCI ऐसा मैदान ही क्यों चुनती है मैच के लिए जहाँ बारिश का खतरा हो ? जो दर्शक तिक्त लेकर मैच देखने जाते हैं उन्हें कितना बुरा लगता होगा साथ ही समय का खराब होना वो अलग.अब ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार ने कल रद्द हुए मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट मार्टिन स्मिथ ने तो 12 अक्टूबर को एक फोटो शेयर करते हुए ये तक लिख दिया था- ‘एक हफ्ते की लगातार बारिश के बाद हैदराबाद में आउटफील्ड स्पंजी हो गई है. मुझे नहीं लगता कि ये जल्दी सूखने वाली है,और ये मैच हो सकता है.यानि 12 तारिक को ही ये तय था की मैच नहीं होगा.जब BCCI को पता था की मैच से पहले भी बारिश लगातार हो रही है फिर भी उन्होंने मैच का स्थान बदलने की हिम्मत नहीं की जोकि बहुत ही शर्मनाक बात है क्रिकेट प्रेमियों के साथ धोखा है.आखिर इतना बड़ा आमिर बोर्ड है BCCI लेकिन इनके पास वो साजो-समान नहीं जो मैदान को सुखा सके.
आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि हैदराबाद में पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बारिश हो रही थी और मौसम विभाग ने मैच वाले दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की थी.फिर भी BCCI की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया था !