तीन दिवसी अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

सिद्धार्थनगर। लोटन कस्बे में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आज शुरुआत हुआ। जिसमें पंजाब,हरियाणा, राजस्थान, कानपुर, नेपाल, पीलीभीत व सिद्धार्थनगर आदि जगहों के पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। प्रथम दिन मंगलवार को नेपाल काठमांडू बसंत थापा ने राजस्थान के हलचल पहलवान,मो.परवेज हरियाणा ने पानीपत परवीन को दांव मारकर चित कर दिया।देवा पहलवान काठमांडू नेपाल ने भूरा पहलवान पीलीभीत को आसमान दिखाया। दुर्गेश पहलवान ककरही सिद्धार्थनगर व मेरठ के पहलवान दीपक के बीच मुकाबला बरावर रहा। वही पारस थापा नेपाल काठमांडू व राधाकिशन के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें पारस थापा ने चित कर दिया।जिस पर दर्शकों ने तालियों के गड़गड़ाहट पहलवानों का हौसला आफजाई करते रहे।
क्षेत्र के समाज सेवी श्रवण कुमार उर्फ नप्पू बाबा ने दंगल में पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है जो मानव शरीर का विकास करता है तथा अनुशासन व सद्भावना को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही देश को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा स्त्रोत है। खेल में प्रतियोगी अपनी प्रतिभा दिखा कर स्वयं का व अपने परिवार, गाव, शहर तथा प्रदेश का नाम रोशन करता है। प्रेमचंद मोदनवाल, बब्लू पाण्डेय, शिवशंकर पांडेय, निककी सिंह, नप्पू बाबा, अजय सिंह, रिंकेश मिश्र, विवेक मोदनवाल, अरविंद पाण्डेय,उपेन्द्र कुमार सिंह, हजारी पहलवान, अवधराम सहानी, बालगोविंद अग्रहरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button