तीन दिन में ऋतिक-टाइगर की ‘वॉर’ ने तोड़े ये 8 बड़े रिकॉर्ड

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ फिल्म के ताबड़तोड़ कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस मालामाल हो गया है। ‘वॉर’ फिल्म महज तीन दिन में 95 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं जिससे फिल्म के सितारे बेहद खुश हैं। हाल ही में मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टारकास्ट ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाया। इस मौके पर अभिनेताओं ने केक काटा और मीडिया को जमकर पोज भी दिए। 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर और सिद्धार्थ आनंद मौजूद थे। इस मौके पर इन सितारों ने एक साथ केक काटकर फिल्म के जबरदस्त कलेक्शन का जश्न बनाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी सितारे बेहद खुश नजर आ रहे थे। तस्वीरों में वाणी कपूर क्रीम कलर की ड्रेस पहने हुई थीं। जबकि ऋतिक और टाइगर काले रंग की टी-शर्ट में नजर आए।
मीडिया से बातचीत के दौरान ऋतिक और टाइगर ने एक दूसरे की तारीफ की। ऋतिक ने कहा- ‘टाइगर के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। टाइगर सेट पर बहुत अनुशासन में रहते हैं। वह अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार रहते हैं।’ ‘वॉर’ एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर ने जबरदस्त एक्शन किए हैं। अमर उजाला से इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने एक्शन सीन्स को लेकर अपने दिल की बात कही थी।
ऋतिक ने कहा था- ‘एक कल्पना को पर्दे पर वास्तविक दिखाने के लिए ही हमें पैसे मिलते हैं। वही हमारा काम है। फिर भी मैं ये कहना चाहता हूं कि एक अभिनेता को सूझबूझ के साथ ही जोखिम उठाना चाहिए। अपने घमंड के चलते कभी ये नहीं करना चाहिए कि मैं पर्दे पर ऐसा करूंगा तो मेरा नाम होगा। कलाकारों की सुरक्षा के लिए अब तमाम सारी सहूलियतें उपलब्ध हैं तो उन सबकी मदद भी जरूर लेनी चाहिए।’
आपको बता दें, ‘वॉर’ फिल्म ने पहले दिन 51.50 करोड़ की कमाई केवल हिन्दी वर्जन से हुई है। सभी वर्जन को मिलाकर फिल्म ने 53.35 करोड़ का शानदार कारोबार किया था। जबकि दूसरे दिन 23.10 करोड़ का कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के अनुसार तीसरे दिन यानी कि शुक्रवार को फिल्म ने 21 से 21.50 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन का यह आंकड़ा दूसरे दिन के कलेक्शन की तुलना में कम है। तीनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर इस फिल्म ने अब तक कुल 95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। खास बात है कि इस फिल्म ने पहले दिन ही कलेक्शन से 8 रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।