तीन दिन की बच्ची का हुआ निकाह, 6 साल होते ही लेने आ गया शौहर

लड़की होना आसान नहीं है. अगर आपको लगता है कि सिर्फ भारत में ही लड़कियों की हालत खराब है तो आप गलत हैं. दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां लड़की होना पाप से कम नहीं है. जन्म होने के बाद ही इस बात का अहसास हो जाता है. खासकर मुस्लिम देशों में तो स्थिति और भी बुरी है. यहां ना सिर्फ महिलाओं और लड़कियों के साथ जुल्म किया जाता है बल्कि तीन दिन की मासूमों को भी बक्शा नहीं जाता.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखने के बाद आपका खून खौल जाएगा. एक पिता ने किस बेशर्मी से अपनी तीन दिन की बेटी के निकाह की बात कबूली, इसने सबको हैरान कर दिया. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि तीन दिन की बेटी जैसे ही मात्र छह साल की हुई, पिता उसे शौहर के हवाले करने को तैयार हो गया. जब पिता से पूछा गया कि क्या हो अगर उसकी बेटी इस निकाह को ना माने तो. इसके जवाब में उसने जो जवाब दिया, उसे सुनकर आपका भी खून खौल जाएगा.

मात्र दिन दिन में हुआ निकाह
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपने दामाद और मौलवी के साथ बैठा नजर आया. उसके ठीक सामने एक जर्नलिस्ट थी. इस महिला को जानकारी मिली कि वहां छह साल की बच्ची की शादी की जा रही है. जब उसने पिता से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्ची की शादी तो मात्र तीन दिन में कर दी गई थी. यानी पैदा होने के तीसरे दिन ही उसका निकाह हो गया था. अब जब वह छह साल की हुई है, तब उसे शौहर के साथ भेजा जा रहा है.

मारने से भी गुरेज नहीं
इतनी छोटी बच्ची के निकाह की बात ने महिला पत्रकार को भी झकझोर कर रख दिया. जब उसने पूछा कि क्या हो अगर लड़की ने बड़ी होने के बाद पढ़ने की ख्वाहिश जताई या फिर इस निकाह को मानने से इंकार कर दिया? इस पर पिता ने इशारे से उसे मार देने की बात कही. साथ ही कहा कि बेटियों को मारना चिड़िया मारने जैसा है. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. उसने निकाह कर दिया है और उसे मानना ही पड़ेगा.

Back to top button