अभी-अभी: तीन तलाक पर योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा फैसला

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद आदित्यनाथ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में लंबित तीन तलाक के मामले में मुस्लिम महिलाओं की राय के आधार पर प्रदेश सरकार अपना पक्ष रखेगी। उन्होंने कहा यदि मुस्लिम महिलाएं इसे खत्म कराने के समर्थन में हैं तो सरकार भी इसका समर्थन करेगी।

उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की राय जानने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए विभागीय मंत्री और मंत्रिमंडल की सभी महिला मंत्री महिला संगठनों के साथ बैठक करें।

अभी-अभी: BJP नेता का बड़ा बयान, कहा ममता के सिर लाने वाले को 11 लाख रुपये ईनाम

अभी-अभी: तीन तलाक पर योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा फैसला

 
इससे पहले मंगलवार देर रात एक बजे तक अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों के प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने यह निर्देश जारी किए। योगी ने राज्य सरकार की ओर से गरीब मुस्लिम लड़कियों के सामूहिक विवाह करवाए जाने के भी निर्देश दिए।

 

Back to top button