अभी-अभी: तीन तलाक के खिलाफ SC में आवाज उठाने वाली इशरत भाजपा में हुई शामिल

देश में तीन तलाक के खिलाफ कदम उठाने में मदद करने वाली मुस्लिम महिला इशरत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर ली है। इशरत ने कोलकाता में बीजेपी की हावड़ा ऑफिस में शामिल होने की प्रक्रिया को पूरा किया।
अभी-अभी: तीन तलाक के खिलाफ SC में आवाज उठाने वाली इशरत भाजपा में हुई शामिलराज्य के जनरल सेक्रेटरी सत्यम बासू ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इशरत बीजेपी की हावड़ा यूनिट का हिस्सा बनी हैं।

इशरत उन पांच महिलाओं में एक हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाई थी। कोर्ट में याचिका डालने वाली इशरत को उनके पति ने साल 2014 में दुबई से फोन पर ही तीन तलाक दे दिया था।

कोलकाता में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें पार्टी सूत्रों से पता चला कि इशरत ने पार्टी की हावड़ा यूनिट को ज्वाइन कर लिया है। हालांकि, अभी तक इस पर इशरत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 
Back to top button