तालिबान ने अमेरिकी विमान को गिराने का दावा किया, 6 सैनिकों समेत 11 मरे

jalalabad (1)जलालाबाद (2 अक्टूबर) : अफगान तालिबान ने दावा किया है कि उसने पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद हवाईअ़ड्डे पर गुरुवार को देर रात अमेरिका के सी-130 सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया। इससे पहले इसे एक दुर्घटना बताया जा रहा था। इस क्रैश में अमेरिका के 6 सैनिकों समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा- ‘हमारे मुजाहिदीन ने जलालाबाद में 4 इंजन वाले अमेरिकी विमान को मार गिराया।’

नाटो ने एक बयान में बताया है कि हादसा जलालाबाद एयरफील्ड पर हुआ। पेंटागन ने भी इसे एक हादसा बताते हुए अपने बयान में कहा है कि, वायु सेना का एक सी-130 जे विमान जलालाबाद हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान को 455वीं एयर एक्सपेडीशनरी विंग की 774वीं एक्सपेडीशनरी एयरलिफ्ट स्क्वाड्रन के काम में लगाया गया था।

सी -130 जहाज हरक्यूलिस लॉकहीड द्वारा निर्मित एक मालवाहक विमान है।

उधर, अमेरिकी सेना के कर्नल ब्राएन ट्रिबस ने कहा है कि हादसे में छह अमेरिकी सैनिकों के साथ पांच सिविल कॉन्ट्रेक्टर मारे गए। ये कॉन्ट्रेक्टर नाटो के नेतृत्व वाले ट्रेनिग मिशन ‘रिसोल्यूट सपोर्ट’ में सहयोग कर रहे थे।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button