तान्या नहीं इस कंटेस्टेंट ने मारी पहले हफ्ते में बाजी

बिग बॉस 19 अब अपने दूसरे हफ्ते में आ चुका है। पहले हफ्ते में सलमान खान के विवादित शो में घर में कंटेस्टेंट के बीच काफी गरमा-गर्मी देखने को मिली। तान्या मित्तल को भले ही पहले वीकेंड पर सलमान खान से वाहवाही मिली हो लेकिन ऑडियंस के दिलों पर तो किसी और ने ही राज किया।
बिग बॉस 19 में पहले ही हफ्ते घर में काफी धमाल देखने को मिला। फरहाना भट्ट ने सीक्रेट रूम से निकलते ही जहां बसीर अली की क्लास लगा दी, तो वहीं तान्या मित्तल ने बायस्ड होकर कुनिका मित्तल के हाथ में कप्तानी की कमान दे दी। खाने को लेकर तो घर में महाभारत ही शुरू हो गई।
वीकेंड के वार में जहां प्रणित मोरे की क्लास लगी तो वहीं तान्या मित्तल को सलमान खान से उनके गेम के लिए शाबाशी मिली। सभी को यही लगा कि पहले हफ्ते में तान्या (Tanya Mittal) का गेम सबसे पावरफुल रहा है और उन्होंने दर्शकों को इम्प्रेस किया है। हालांकि, ऐसा नहीं है, क्योंकि दर्शकों ने जिस कंटेस्टेंट के गेम को सबसे ज्यादा पसंद कर भर भरकर वोट्स दिए हैं, वह तान्या, बल्कि कोई और है।
इस कंटेस्टेंट ने जीता पहले हफ्ते में ऑडियंस का दिल
घर में कंटेस्टेंट खाने से लेकर सोने जैसे मुद्दों पर भले ही कितना भी लड़ लें, लेकिन ऑडियंस का दिल तो वही जीतता है, जो उन्हें लॉजिकल और सेंसिबल लगता है। पहले हफ्ते में जिस कंटेस्टेंट ने दर्शकों को अपने गेम से सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है, वह कोई और नहीं, बल्कि अनुपमा (Anupamaa) स्टार गौरव खन्ना हैं, जिन्हें ऑडियंस ने सबसे ज्यादा वोट्स दिए हैं।
बीबी तक ने अपने एक्स अकाउंट पर पहले वीक का ऑडियंस पोल शेयर किया है, जिसमें किस कंटेस्टेंट का गेम उन्हें सबसे दिलचस्प लगा ये लिखा हुआ है। सबसे अच्छा गेम खेलने वालों की लिस्ट में तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना और बसीर अली का नाम है। इस पोल में 33.1% लोगों ने गौरव खन्ना के गेम को इंट्रेस्टिंग बताया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर अभिषेक बजाज है, जिसे 29% वोट्स मिले है
तान्या मित्तल को मिले इतने परसेंट वोट्स
गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज के बाद जिस कंटेस्टेंट का गेम ऑडियंस को पसंद आ रहा है, उसमें तीसरे नंबर पर बसीर अली हैं, जिन्हें 19% वोट्स मिले हैं। चौथे नंबर पर लिस्ट में तान्या मित्तल हैं, जिन्हें 18% वोट्स सोशल मीडिया पर मिले हैं।
तान्या मित्तल ने गेम की शुरुआत अच्छी की थी। दर्शकों को यही उम्मीद थी कि वह किसी की नॉनसेंस नहीं लेंगी। हालांकि, दो दिन बाद ही उनका गेम ढीला पड़ गया। वहीं गौरव खन्ना के गेम की बात करें तो जीशान कादरी से लेकर नीलम और बसीर सभी के आगे वह मजबूती से खड़े हुए हैं।