तरोंताजा करने वाली सुबह की चाय, खड़ी कर सकती है कई परेशानियाँ
हमारे देश में चाय पीना कई लोगों को पसंद होता हैं, खासकर सुबह के समय में। कई लोग चाहते है कि सुबह उठते ही सबसे पहले चाय पी जाए, जो उनके शरीर को तरोंताजा बनती हैं और उनमें ऊर्जा लाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आप कई समस्याओं को बुलावा दे रहे हैं। जी हाँ, सुबह के समय खाली पेट चाय पीना सेहत के लिहाज से नुकसानदायक होता हैं। अगर आप भी खाली पेट चाय पीते हैं तो इससे होने वाली समस्याएँ जान ले और फिर उचित फैसला करें। तो आइये जानते हैं खाली पेट चाय से होने वाले नुकसान के बारे में।
* प्रोस्टेट कैंसर
खाली पेट चाय पीने से पुरूषों को प्रोस्टेट संबंधी बीमारी हो सकती है। ये बात कई रिसर्च में बैज्ञानिकों ने भी कही है।
* मिचली होना
रात को सोने के बाद से लेकर सुबह उठने तक हमारा पेट खाली हो जाता है। इस दौरान सीधे चाय पीने से पेट के बाइल जूस की प्रक्रिया में गलत असर पड़ता है और उल्टी की भी परेशानी होने लगती है। इसके साथ ही इससे घबराहट भी होने लगती है।
* एसिडिटी की समस्या
चाय में मौजूद हानिकारक तत्व पेट में एसिड को बढ़ा देते हैं, जिससे आपको पेट में अल्सर और एसिडिटी की समस्या हो जाती है। इसलिए आप भी खाली पेट इसका सेवन न करें।
* थकान होना
एक शोध के अनुसार, जो लोग खाली पेट बहुत अधिक दूध वाली चाय पीते हैं, उन्हें थकान की समस्या रहती है। ऐसे लोग कोई भी काम करने के बाद जल्दी थक जाते हैं। चाय में दूध मिलाने से एंटीऑक्सीडेंट का असर खत्म हो जाता है।
* चिड़चिड़ापन रहना
खाली पेट चाय पीने वालो में अक्सर चिड़चिड़ेपन की समस्या देखी जाती है। इसलिए खाली पेट चाय पीने से पहले आप भी एक बार जरूर सोच लें।
* पेट फूलने की समस्या
वैसे तो ब्लैक-टी का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन इसे खाली पीने से सेहत को नुकसान हो सकता है। खाली पेट ब्लैक-टी का सेवन पेट फूलने की समस्या का कारण बनता है।
* शरीर पर प्रभाव
खाली पेट चाय पीने से शरीर में प्रोटीन और अन्य दूसरे पोषक पदार्थों का अवशोषण ठीक तरह से नही हो पाता है, जो शरीर को प्रभावित करते हैं और आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।
* मोटापा
दिन-ब-दिन बढ़ते मोटापे का एक मुख्य कारण खाली पेट चाय का सेवन भी है। चाय में इस्तेमाल होने वाली पत्ती और चीनी शरीर के अंदर जाकर चर्बी बढ़ाने का काम करती है, जिससे आपका वजन बढ़ने लगता है।