तरक्की में बाधा बनती है घर के सामने स्थित ये 6 चीजें, पनपता है वास्तुदोष

वास्तु का व्यक्ति के जीवन में बड़ा प्रभाव पड़ता हैं क्योंकि घर में और घर के आसपास उपस्थित चीजों की ऊर्जा का घर की सकारात्मकता पर असर पड़ता हैं। वास्तु में घर के सामने ऐसी कई चीजें बताई हैं जिनके होने से वास्तुदोष की स्थिति उत्पन्न होती हैं और घर में नकारात्मकता का संचार होता हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर के सामने नहीं होनी चाहिए।

घर के आगे कूड़ेदान रखना वास्तु में अशुभ होता है। इससे परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारियां और कंगाली घेरने लगती है।

वास्तु में बिजली का खंभा घर के मुख्य द्वार के सामने उन्नति में बाधक माना जाता है।

घर के आगे बहुत ज्यादा घना पेड़ नहीं होना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा कम आती है और काम में बार-बार असफलता मिलती है।

सीधा भगवान श्री कृष्ण सुनते है इन अक्षरों के नाम वाले लोगों की दुवा, आज से ही…

घर के सामने कभी भी कांटेदार पौधे या दूध निकलने वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए इससे परिवार के सदस्यों के बीच में मदभेद बढ़ते हैं।

घर के सामने कभी भी गंदा पानी जमा नहीं होना चाहिए। सामने गंदा पानी एकत्र होने से धन और मान सम्मान में कमी आती है।

मुख्य दरवाजे के सामने और आस-पास पत्थरों का जमा होना भी वास्तु विज्ञान के अनुसार अनुकूल नहीं होता है इससे जीवन में तरक्की की रफ्तार कम हो जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button