तबीयत खराब होने के बाद तनुश्री दत्ता ने मीडिया से बनाई दूरी, कुछ दिनों के लिए गईं छुट्टी पर
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। बॉलीवुड में इन दिनों जहां कुछ लोग उन पर खुलकर बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन पर बात करने से बच रहे हैं। यौन शोषण के आरोपों के बाद नाना पाटेकर को मीडिया में बयान देना पड़ा, हालांकि उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। इस बारे में वो 7-8 अक्टूबर को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं। वहीं तनुश्री भी लगातार मीडिया में बयान दे रही हैं।
लगातार बोलने की वजह से तनुश्री की तबीयत खराब हो गई है। उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ‘मेरे गले में सूजन आ गई है। जिससे आवाज धीमी पड़ गई। मैं पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी बात सामने रख रही हूं ।ऐसे में थकावट की वजह से भी मेरी तबीयत खराब हो गई है।
तनुश्री दत्ता ने आगे कहा कि ‘मैं पिछले 8 सालों से इन सब चीजों से दूर हूं और मुझे अकेले ही रहना पसंद है। मैं आध्यात्म के रास्ते पर थीं। ऐसे में मुझे नॉनस्टॉप मीडिया से बात करना पड़ रहा है। इसका असर मेरी तबीयत पर पड़ा है।’
तनुश्री ने कहा कि ‘मैं कुछ दिन आराम करना चाहती हूं जिससे अपनी सारी ताकत इकट्ठी कर सकूं। मैं फिर से जरूर आऊंगी और अपनी बात रखकर लड़ूंगी। यह एक युद्ध है जो अब मैंने खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरे लोगों के लिए शुरू कर दी है। यही मेरा काम है।’
तनुश्री ने आरोप लगाया है कि साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के आइटम सॉन्ग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी। उन्होंने यहां तक कहा कि गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहे थे। नाना को जरूरत से ज्यादा करीबी होता देख तनुश्री डर गईं और वहां से भागकर वैनिटी वैन में चली गईं।