तन्मय मेनकर के २०२० कैलेंडर लॉन्च में टॉप टीवी एक्टर्स शामिल हुए

१६ दिसंबर को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर, तन्मय मेनकर ने अपना २०२० का कैलेंडर लॉन्च किया। कैलेंडर में इस साल के बारह टॉप टीवी एक्टर्स फीचर्ड हैं। कैलेंडर लॉन्च का इवेंट बहुत ही सफलता के साथ पूरा हुआ, वहीं इस इवेंट को शानदार बनाते हुए कई टीवी एक्टर्स ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। कैलेंडर लॉन्च में एक्टर्स जैसे- शिवांगी जोशी, शक्ति अरोरा, नेहा सक्सेना, मोहसिन खान, शुभवी चोकसी, शरद मल्होत्रा, निशांत सिंह मलकानी, चेतन पांडे, जिया मानिक, और कई लोग शामिल हुए।

तन्मय मेनकर बहुत ही खुश थे क्योंकि उनके काम को सभी एक्टर्स ने बहुत सराहा, और साथ ही मीडिया और उनके दोस्तों ने भी उनकी क्रिएटिविटी और उनके विचारों की जमकर तारीफ की। तन्मय ने कहा, “जिस तरह से सबकुछ हुआ, मैं उससे बहुत ही ज्यादा खुश हूं। कैलेंडर में फीचर्ड हुए एक्टर्स के चेहरे पर स्माइल देखकर मेरे चेहरे पर स्माइल आ गई। वे अपनी फोटोग्राफ देखकर बहुत खुश हैं। मैं सब जगह से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस और अप्रिशिएसन से बहुत खुश हूं।”

सभी मेल सेलिब्रिटीज, हाउस ऑफ प्रीथा के डिजाइनर कपड़ो, ‘साल्वी बाय कारीगर’ के जूते हुए रिमायु की असेसरीज़ पहनकर काफी हैंडसम लग रहे थे।
वही फीमेल सेलिब्रिटीज OFU के आउटफिट्स और रिमायु के ज्वैलरी में काफी हसीन लग रही थी। इस खूबसूरत इवेंट के लिए स्टार्स को मेकअप से सजाया था मेकअप आर्टिस्ट इशिता, हेयर स्टाइलिस्ट साहिल आनंद अरोड़ा, प्रिया भाटिया, चेतना और अलीशा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button