तनख्वाह देने का लालच देकर बारी-बारी से किया बलात्कार

दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक महिला ने अपने सुपरवाइजर समेत अन्य दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए गैंगरेप का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस केस में लगातार जांच हो रही है, जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 के अंतर्गत एक प्राइवेट हॉस्पिटल के हॉउस कीपिंग स्टाफ में काम करने वाली एक महिला ने शुक्रवार को अस्पताल के सुपरवाइजर रवि सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
महिला का कहना है कि तनख्वाह देने का लालच देकर पहले कोल्ड ड्रिंक पिलाई और मीठा खिलाया, जिसके बाद उसे नशा हो गया. उसके बाद कार में उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया गया.
स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को मिली जमानत
दरिंदगी करने के बाद आरोपी सड़क किनारे थाना बीटा क्षेत्र में स्थित एक पार्क में फेंककर फरार हो गए. जब महिला को होश आया तो उसे पता चला कि उसकी आबरू को लूट लिया गया है.
पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो महिला की शिकायत के आधार पर हॉस्पिटल के सुपरवाइजर रवि शर्मा और अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया, मामले में गैंगरेप जैसी बात सामने नहीं आई लेकिन पुलिस द्वारा टीम गठित कर और गहनता से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह घटना बीते 25 अक्टूबर की है जिसकी शिकायत दर्ज की गई थी, उसी शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है.