ड्रोन से डिलीवरी करने वाली कंपनी ने निवेशकों को दिया तोहफा, ₹25 के भारी भरकम डिविडेंड का किया ऐलान

भारत की अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express dividend) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 25 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह सिफारिश आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगी।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है। पिछले तीन सालों में ब्लू डार्ट ने औसतन 23.9% का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) दर्ज किया है और 20.8% का स्थायी डिविडेंड बनाए रखा है।

ड्रोन डिलीवरी की शुरुआत
कंपनी का फोकस न केवल डिलीवरी क्षमता बढ़ाने पर है, बल्कि कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और ऊर्जा संरक्षण पर भी है। ब्लू डार्ट ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए ‘मेड-एक्सप्रेस कॉन्सोर्टियम’ की शुरुआत की है।

यह पहल भारत सरकार के ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ कार्यक्रम के तहत 2022-23 में शुरू की गई थी। इसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, तेलंगाना सरकार, नीति आयोग और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसे संगठनों का सहयोग है।

इस परियोजना के तहत ड्रोन के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों में वैक्सीन, ब्लड सैंपल और ऑक्सीजन-आधारित चिकित्सा उत्पाद जैसे तापमान-संवेदनशील सामग्री की डिलीवरी की जा रही है। 5 किलोग्राम तक भार ले जाने वाले ये ड्रोन दो-तरफा डिलीवरी करने में सक्षम हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी समय पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।

5 साल में दिया 200 फीसदी का रिटर्न
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर अभी 6,739.50 रुपये पर है। आज यह मामूली गिरावट में बंद हुए। इसके शेयर ने 5 साल में 203.08 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं शॉर्ट टर्म में इसमें गिरावट देखने को मिली है। एक साल में ब्लू डार्ट एक्सप्रेस में 13.94% फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button