ड्रेस SLIP होने के बाद भी ये कंटेस्टेंट करती रही डांस, वायरल हुआ VIDEO

रियलिटी टीवी शो ‘इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल 4’ के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट तमन्ना शर्मा को शो की जज मलाइका अरोड़ा ने सैल्यूट किया है. मालइका के इस तरह सैल्यूट करने के पीछे वजह यह रही कि तमन्ना परफॉर्म कर रही थीं, तभी डांस करते-करते उनके ब्लाउज का हुक पीछे से टूट गया और उनका ड्रेस उनके बॉडी से स्लिप होने लगा. इस दौरान तमन्ना घबराई नहीं और अपना परफॉर्म जारी रखा. तमन्ना फिल्म ‘गब्बर’ के एक गाने ‘कुंडी मत खड़काओ राजा’ पर डांस कर रही थी.ड्रेस SLIP होने के बाद भी ये कंटेस्टेंट करती रही डांस, वायरल हुआ VIDEO

मलाइका ने शेयर किया वीडियो
तमन्ना ने बहुत ही मुश्किल तरीके से इस हादसे को स्टेज पर मैनेज किया. मलाइका को तमन्ना की ये चीज बेहद पसंद आई और उन्होंने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें सैल्यूट किया. मलाइका द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह दिल खोलकर तमन्ना की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. मलाइका कहती हैं, ‘आपने बड़े ही अच्छे तरीके से खुद को मैनेज किया. सबका यही डर रहता है चाहे सनी का हो या मेरा भी है कि जब भी हम स्टेज पर जाते हैं तो कही वार्डरोब मालफंक्शन न हो. तुमने इसे बहुत ही अच्छे तरीके से मैनेज किया तमन्ना’.

बता दें, मलाइका के अलावा इस दौरान शो के जज मिलिंद सोमन और डब्बू रतनानी भी मौजूद थे. साथ ही सनी लियोनी इस एपिसोड में एक स्पेशल गेस्ट के रूप में प्रेजेंट थीं. गौरतलब है कि अरबाज खान से अलग होने के बाद अब मलाइका की अर्जुन कपूर से नजदियां इन दिनों सुर्खियों में है. आए दिन अर्जुन कपूर और मलाइका को एक साथ देखा जा रहा है. हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अर्जुन कपूर ने भी मलाइका अरोड़ा से रिश्‍ते पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वह अब ‘सिंगल’ नहीं हैं. यानी कोई है, जो उनकी जिंदगी में आ गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button